Viral Video: Bengaluru Supermarket में Women की पिटाई, CCTV Footage देख आएगा गुस्सा! | NBT

Viral Video: Bengaluru Supermarket में Women की पिटाई, CCTV Footage देख आएगा गुस्सा! | NBT

Viral Video: Bengaluru Supermarket में Women की पिटाई, CCTV Footage देख आएगा गुस्सा! | NBT

सुपरमार्केट में किराना खरीद रही थी महिला... तभी एक आदमी से हुई बहस और उसने बुरी तरह कर दी पिटाई। देखिए कैसे यह आदमी बेरहमी से इस महिला को पीट रहा है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं कि यह महिला कैश काउंटर पर खड़ी है... तभी पीछे से सफेद टी शर्ट पहना यह आदमी महिला से कुछ कहता है। महिला भी इस आदमी से कुछ बोलती है और वीडियो शूट करने लगती है इस पर आदमी को और गुस्सा आ जाता है वह महिला के मोबाइल को हाथ मारकर गिरा देता है और तुरंत महिला को थप्पड़ मारना शुरू कर देता है, फिर जोर से पीछे की ओर मौजूद सामान पर गिरा देता है। इस घटना से महिला सहम जाती है उसे कुछ लोग उठाते हैं और हिम्मत दिखाते हुए इस आदमी को मारने की कोशिश करती है और साइड से निकल जाती है। लेकिन इतना ही नहीं जब महिला फिर से कुछ कहती है तो यह आदमी फिर से मारने के लिए आगे बढ़ता है। तभी वहां मौजूद लोग इसे पीछे खींच लेते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग इस आदमी पर गुस्सा निकला रहे हैं। इस घटना को लेकर मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में महिला ने बताया वह इस हादसे के बाद सदमें में है और उसके पूरे शरीर में दर्द हो रहा है। महिला ने कहा- उस आदमी ने मेरे साथ मारपीट की, मेरे बाल पकड़ लिए और मुझे जानवर की तरह नीचे फेंक दिया। घटना रविवार को नामधारी के फ्रेश सुपरमार्केट की मीको लेआउट शाखा में हुई। महिला ने बताया कि वह सुपरमार्केट में किराने का सामान खरीदने गई थी। मैं कैश काउंटर पर कतार में लगी थी । इसी वक्त यह आदमी अंदर आया और बिना कतार में लगे आगे आने लगा। वह कोई सामाजिक दूरी बनाए नहीं रख रहा था। मैंने बस उसे कतार में आने के लिए कहा, जिसके लिए उसने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया, जिसका मैंने विरोध किया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। महिला का कहना है कि ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। मुझे अब बाहर निकलने में डर लग रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम किशोर कुमार है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि, फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।


About Navbharat Times Youtube Channel:

Navbharat Times नवभारत टाइम्स NBT : खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर - फेक इट इंडिया हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues.

Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here:
https://www.youtube.com/navbharattimes

Download the Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN

Social Media Links
Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/
Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes

Navbharat Times नवभारत टाइम्सNavbharat Timesनवभारत टाइम्स

Post a Comment

0 Comments